हज़ार शिकायतों का पुलिंदा लेकर घिसटते हुए मुकेश प्रजापति नाम का शख्स नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। मुकेश सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई गांव के रहने वाले हैं। वह पिछले सात साल से भ्रष्टाचार के मामलों में शिकायत कर रहे हैं लेकिन हर बार कार्यवाही में लीपापोती कर दी जाती है।
अब इससे परेशान होकर मुकेश ने अपनी शिकायत की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का एक अनोखा तरीका अपनाया।सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने लोटने का सहारा लिया वे शिकायतों के पुलिंदे की माला गले में पहनकर अजगर की तरह घिसटते हुए जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां सिर पर चप्पल रखकर कहा कि अब न्याय दीजिए।
पीड़ित मुकेश प्रजापति ने बताया कि वह करीब 7 साल से कांकरिया तलाई गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते वे गले में सभी शिकायत याचिकाओं की फोटोकॉपी पहनकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचने के लिए मजबूर हो गए।
दरअसल, सैकड़ों शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मुकेश का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी जा रही। ऐसे में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह शिकायतों की माला पहनकर उनके दरवाजे पर गए, ताकि इस बार उनकी बात सुनी जा सके।