तीन एसआई को कार्यवाहक इन्स्पेक्टर बनाने का आदेश निरस्त


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इनके खिलाफ विभागीय जांच लंबित होने का पता चला था जिसके कारण कार्यवाहक निरीक्षक बनाने का आदेश रद्द किया गया है..!!

भोपाल: राज्य के पुलिस मुख्यालय ने तीन उपनिरीक्षकों को कार्यवाहक निरीक्षक बनाने का 26 दिसंबर 2023 को जारी आदेश अब निरस्त कर दिया है। 

इनमें धार के अशोक लक्ष्मी को कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर अजाक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया था जबकि अनूपपुर जिले के संजय खलको को कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पीटीएस उमरिया पदस्थ किया गया था। दोनों के खिलाफ असंचयी सजा प्रभावशील होने से इनके कार्यवाहक निरीक्षक बनाने संबंधी आदेश निरस्त किये गये हैं। 

शहडोल जिले के मोहित लाल सोनवानी को कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पुलिस दूरसंचार संगठन मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया था तथा इसके खिलाफ विभागीय जांच लंबित होने का पता चला था जिसके कारण कार्यवाहक निरीक्षक बनाने का आदेश रद्द किया गया है।