अ.भा. सेवाओं के अफसरों की एपीआर लिखने की अवधि एक माह बढ़ाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ऐसा लोकसभा आम चुनावों में अफसरों के व्यस्त रहने के कारण किया गया है..!!

भोपाल: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों जिनमें आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस शामिल हैं, की पीएआर यानी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट लिखने की अवधि एक माह बढ़ा दी है। 

ऐसा लोकसभा आम चुनावों में अफसरों के व्यस्त रहने के कारण किया गया है। अब वर्ष 2023-24 हेतु सेल्फ अप्रैज़ल असेसमेंट की तिथि 31 मई के स्थान के पर 30 जून, रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा अप्रैजल की तिथि 31 जुलाई के बजाये 31 अगस्त एवं रिसीविंग अथॉरिटी द्वारा अप्रैजल की तिथि 30 सितम्बर के स्थान पर 31 अक्टूबर रहेगी। एक्सपेक्टिंग अथॉरिटी द्वारा अप्रैजल की तिथि पूर्ववत 31 दिसम्बर ही रखी गई है।