नई बिल्डिंग के लिये समतल करना पड़ता है प्लाट, पटवारी ने किसे दिया इशारा?


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नेताओं के लगातार छोड़ रहे साथ पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का अजीब बयान..!!

मध्यप्रदेश में कांग्रेस से नेताओं के मोहभंग होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को पार्टी के प्रवक्ता और कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का साथ पकड़ लिया। इधर नेताओं के लगातार छोड़ रहे साथ पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अजीब बयान दिया है। 

जीतू पटवारी ने कहा है कि हमे पता है कि नई बिल्डिंग बनाने के लिये प्लाट को समतल करना पड़ता है। नेताओं के जाने से प्लॉट समतल हो रहा है। अब हम नई पार्टी बनायेंगे, युवा पार्टी बनायेंगे। 

इधर भाजपा ने जीतू पटवारी के बयान पर कटाक्ष किया है। पार्टी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा- जीतू पटवारी वरिष्ठ व पुराने नेताओ और कार्यकर्ताओं को पुरानी बिल्डिंग बता रहे। सुन लो कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह जी, अजय सिंह जी, गोविंद सिंह जी, कांतिलाल भूरिया जी...प्लॉट समतल हो रहा है, युवा पार्टी बन रही है, नई पार्टी बन रही है, आप लोगों की अब कोई ज़रूरत नहीं है..

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अपने नेताओं को साथ रखना मुश्किल हो रहा है। पार्टी में रचे-बचे और तपे सुरेश पचौरी जैसे नेता तक पाला बदलकर अब भाजपा के साथ जा चुके हैं। भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग टोली की सक्रियता से कांग्रेस संगठन हलाकान है। कमोबेश रोज़ भोपाल के भाजपा मुख्यालय में कोई न कोई कांग्रेस नेता हाथ का साथ छोड़ भाजपा के साथ आ रहा है।