प्रदेश में आय बढ़ने से हो रही है मजदूर मिलने की समस्या


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इस समस्या से निपटने के लिये कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रीकरण पर बढ़ावा दिया जा रहा है..!!

भोपाल: बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मजदूरों के पलायन के प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं तदापि लोगों की आय बढ़ने से मजदूर मिलने की समस्या धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में बढ़ती जा रही है। 

इस समस्या से निपटने के लिये कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रीकरण पर बढ़ावा दिया जा रहा है। विभाग द्वारा कृषि उपकरणों के वितरण को लगातार बढ़ावा देने से प्रदेश में यंत्र उत्पादन को मजबूती मिली है और यंत्र निर्माताओं की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।