नौ लाख का तेंदूपत्ता कम पाये जाने पर डिप्टी रेंजर के खिलाफ होगी विभागीय जांच


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ब्यौहरी परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर गजेन्द्र सिंह प्रथम दृष्टया पाये गये दोषी, अब हो चुके रिटायर..!!  

भोपाल: भण्डारण में 2 हजार 335 मानक बोरा की कमी पाई जाने जिससे शासन को 9 लाख 9 हजार 558 रुपये की हानि होने पर शहडोल वनवृत्त के ब्यौहरी परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर गजेन्द्र सिंह प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये हैं जिससे अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये विभागीय जांच संस्थित करने का निर्णय लिया गया है। यह डिप्टी रेंजर अब रिटायर हो चुका है।

वन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर गजेन्द्र सिंह 8 जुलाई 2016 से 8 दिसम्बर 2019 तक परिक्षेत्र सहायक ब्यौहारी की हैसियत से पदस्थ थे तथा उक्त पदस्थिति अवधि के दौरान 12 फरवरी 2020 तक जैन गोदाम ब्यौहारी उनके प्रभार में था। 

उन पर आरोप था कि जैन गोदाम ब्यौहारी में तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2018 में भण्डारण में 2 हजार 335 मानक बोरा की कमी पाई जाने जिससे शासन को 9 लाख 9 हजार 558 रुपये की हानि हुई। उन्हें इसके लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। गजेन्द्र सिंह शासकीय सेवा से 31 अगस्त 2020 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं प्रकरण उनके सेवानिवृत्त होने के उपरांत संज्ञान में आया है। इसलिये अब उनके खिलाफ विभागीय जांच करने का निर्णय लिया गया है।