भोपाल: राज्य का सामाजिक न्याय विभाग प्रदेश में संचालित वृद्धाश्रमों एवं नशा मुक्ति केंद्रों की गुणवत्ता जांचने इनका ऑडिट कराएगी। इसके लिए विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये हैं। गुणवत्ता ऑडिट कराये जाने हेतु निरीक्षण प्रपत्र तैयार किया गया है जिसमें इन अशासकीय संस्थाओं को श्रेणी/ग्रेडिग दी जाएगी।
दिये जाने हेतु प्रपत्र संलग्न प्रेषित है। यह आडिट प्रत्येक त्रैमास में होगा जोकि गुणवत्ता ऑडिट/निरीक्षण माह सितम्बर, दिसम्बर एवं मार्च 2025 में किया जाना है। किये गये प्रत्येक त्रैमास का गुणवत्ता ऑडिट प्रतिवेदन सामाजिक न्याय संचालनालय भोपाल को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि गुणवत्ता ऑडिट में 50 से कम अंक पाने वाली संस्थाओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये क्योंकि यह संस्था के सुचारु रुप से संचालित न होने का द्योतक है।