भोपाल: चार साल बाद वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ में भारी पुलिस बल लगाया जायेगा तथा इस बीच वर्ष 2028 तक उज्जैन में विभिन्न पर्व भी होंगे।
राज्य शासन की टास्क फोर्स ने गृह विभाग से कहा है कि वह उज्जैन में लगने वाले पुलिस बल हेतु अलग से आवास की व्यवस्था करें तथा धर्मशालाएं आदि स्थान आम जनता के ठहरने के लिये रखें।
गृह विभाग से यह भी कहा गया है कि वह अपने पुलिस बल के लिये उज्जैन में प्रशिक्षण केंद्र, हास्टल्स, डोरमेट्री आदि बनाने की योजना बनाये जिससे इसके लिये बजट स्वीकृत किया जा सके।