भोपाल: बहुप्रतीक्षित कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी अब सितम्बर में ही घोषित हो सकेगी। पिछले दो से तीन महीनों से कार्यकारिणी घोषित करने की तैयारी चल रही है। दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फिर दावा किया कि अब कभी भी कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि बड़े नेताओं की बातें भी मान ली गई है। इसी कारण कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है।
जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाले 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो चला है, लेकिन अभी तक वे अपनी कार्यकारिणी के नाम तय नहीं कर पाए हैं। जबकि पटवारी ने कई बार दावा किया कि जल्द ही कार्यकारिणी घोषित होने वाली है, लेकिन अभी तक उस पर निर्णय भी नहीं हो पाया है।
पटवारी बुधवार को दिल्ली में रहे और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व से कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने एक बार फिर दावा कर दिया कि कार्यकारिणी जल्द से जल्द घोषित कर दी जाएगी। हालांकि अगस्त माह समाप्त होने में मात्र दो दिन बचे हैं, ऐसे में कार्यकारिणी अब सितंबर में ही घोषित होने की संभावना है।
पटवारी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को उन्होंने कार्यकारिणी की सूची सौंप दी है और उसको लेकर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। कार्यकारिणी में कांट-छांट की संभावना बताई जा रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि प्रदेश से पहले ही प्रभारी जितेंद्र सिंह और पटवारी ने आपसी सहमति से सूची बनाकर भेजी है।
सूची में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के समर्थकों का ध्यान भी रखा गया है और उन्हीं कांग्रेसियों को लिया गया है जो सक्रिय हैं और लगातार पार्टी के आयोजनों में भाग लेते हैं। बताया जा रहा है कि सूची पहले 100 पदाधिकारियों पर टिकी हुई थी, लेकिन बाद में इसमें कुछ पदाधिकारी जोड़े जा सकते हैं।