भोपाल: राज्य के वन विभाग का आम बजट इस बार वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 4687 करोड़ रुपये है जो पिछले वित्तीय वर्ष के प्रावधानित राशि 3775 करोड़ रुपये से 24.17 प्रतिशत अधिक है। वन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में रु. 1421.76 करोड़ रुपये राजस्व संग्रहण किया है। वर्ष 2024-25 के राजस्व प्राप्ति के बजट अनुमान का लक्ष्य 1650 करोड़ रुपये रखा गया है।
इसी प्रकार, संयुक्त वन प्रबंधन योजना के तहत गठित वन समितियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 150 करोड़ रुपये से अधिक का लाभांश वितरित किया गया है तथा वर्ष 2024-25 में 200 करोड़ रुपये का लाभांश वितरण किए जाने का प्रस्ताव है। वनों की सुरक्षा एवं संवर्धन हेतु कार्य आयोजना के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2023-24 में 509 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया था। इस वर्ष लगभग 526 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
इसके अलावा, ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए गये साल18177 ग्रामीण युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 221 वन धन केंद्रों की स्थापना हेतु प्रस्ताव ट्राइफेड नई दिल्ली को प्रेषित किये गए हैं, जिसमें से 57 केन्द्र स्वीकृत किए जा चुके हैं।
वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत शाला विद्यार्थियों में वन, वन्यप्राणी तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिए वर्ष 2023-24 में 1151 शिविर आयोजित किए गए। विकसित भारत 2047 हेतु कार्यक्रमों के परिप्रेक्ष्य में विकसित मध्यप्रदेश के लिए वनों एवं वन्यप्राणी के संरक्षण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तनों के संभावित खतरों के नियंत्रण के लिए वन संपदा का संवहनीय उपयोग एवं वन आधारित आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि हेतु बजट में प्रावधान किया गया।