इस साल 16 लाख 50 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित किया जायेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पेसा नियम के तहत वर्ष 2024 के लिये 243 ग्राम सभाओं द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण एवं विपणन का कार्य स्वयं से करने का प्रस्ताव दिया गया..!!

भोपाल: वर्तमान वर्ष 2024 में राज्य के वन विभाग ने 16 लाख 50 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित करने का लक्ष्य रखा है। इससे 15 लाख परिवारों को 660 करोड़ रुपये पारिश्रमिक भुगतान प्राप्त होगा। 

पेसा नियम के तहत वर्ष 2024 के लिये 243 ग्राम सभाओं द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण एवं विपणन का कार्य स्वयं से करने का प्रस्ताव दिया गया है जिसके तहत इन ग्राम सभाओं को 17 हजार 375 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य दिया गया है जिससे उन्हें 9 करोड़ 82 लाख रुपयों का राजस्व मिलेगा। 

वन विभाग ने शाख कर्तन तथा संग्रहण पूर्व तैयारी का कार्य कर लिया है तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2023 में पेसा नियम के तहत 268 ग्राम सभाओं ने स्वयं से तेंदूपत्ता संग्रहण एवं विपणन किया था जिसमें 17 हजार 375 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण किया गया था परन्तु इसमें राजस्व 7 करोड़ 23 लाख रुपये ही मिला था।