MP Toll Tax New Rate: मध्यप्रदेश में कल यानी 1 अप्रैल से रोड पर चलना महंगा हो जाएगा. प्रदेश के कई नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा. टोल टैक्स की नई दरें कल 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. वहीं, प्रदेश सरकार ने टैक्स में बढ़ोतरी को मंजूरी भी दे दी है. टोल टैक्स में करीब 7.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
खबरों की मानें तो एमपी के 4 नेशनल हाईवे और 6 स्टेट हाईवे के लिए अगले माह से टोल टैक्स महंगा कर दिया गया है. चार नेशनल हाईवे पर एक प्रतिशत से साढे तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है. जबकि, 6 अन्य मार्ग स्टेट हाईवे के हैं. जिनके टोल टैक्स में 7% तक की वृद्धि की गई है. जिन चार नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है उनमें ग्वालियर- भिंड एमपी-यूपी बॉर्डर, रीवा से एमपी-यूपी बॉर्डर, मनगवां से एमपी-यूपी बॉर्डर, ब्यावरा एमपी-राजस्थान बॉर्डर शामिल हैं.
वहीं, जिन 6 स्टेट हाईवे के लिए अगले माह से टोल टैक्स महंगा होगा, उनमें मटकुली-तामिया-छिंदवाड़ा मार्ग, जावरा-नयागांव, चांदपुर-अलीराजपुर, मंदसौर-सीतामऊ, भोपाल-देवास, लेवड़-मानपुर मार्ग शामिल है. बता दें कि एमपी में 102 मार्ग ऐसे हैं, जिन पर टोल टैक्स की वसूली की जाती है. वहीं, 92 मार्गों पर टोल टैक्स नहीं बढ़ाया गया है.
टोल टैक्स में बदलाव के बाद अब भोपाल से देवास जाने वाले निजी वाहन पर फंदा टोल प्लाजा पर पहले 33 रुपये लगते थे, लेकिन अब 35 रुपये लगेंगे. वहीं, अगले प्लाजा पर 42 की जगह 45 रुपये देने पड़ेंगे. इसके अलावा इंदौर-अहमदाबाद रूट पर मेहतवाड़ा टोल पर कार के लिए अब 160 रुपये टोल देना होगा. ट्रक और बस का तो 505 रुपये रुपए टोल कर दिया गया है.