MP Accident News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है. यहां पर बिजावर थाना क्षेत्र के राईपुरा घाटी में रविवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब दर्जनभर से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस घटना पर दुख जताया और आर्थिक सहायता की घोषणा की है. सीएम के ऑफिसियल एक्स (पूर्व-ट्विटर) अकाउंट (Chief Minister, MP) पर एक पोस्ट में बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर जिले के राईपुराघाटी में ट्रैक्टर पलटने से 3 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की और साथ ही जिला प्रशासन को दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, बीते दिन पन्ना जिले के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जटाशंकर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ये दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी पहुंचा. पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि ये हादसा रविवार देर रात हुआ.
ख़बरों के मुताबिक, अंधेरे की वजह से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो सगे भाई श्यामलाल पटेल और गौरी शंकर पटेल सहित 11 साल की मासूम अंशुल पटेल की मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं. ये सभी लोग पन्ना जिले के ग्राम गनयारी से पटेल परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए जटाशंकर जा रहे थे.