भोपाल: राज्य के वन विभाग के बांस मिशन द्वारा भोपाल स्थित योजना एवं वास्तुकला विद्यालय के 27 विद्यार्थियों और 24 मास्टर शिल्पियों को बांस आधारित नवीन डिजाइन का प्रशिक्षण दिया गया।
बांस मिशन के प्रमुख यूके सुबुध्दि ने बताया कि बांस आधारित उत्पादों, फर्नीचर तथा संरचना स्तरीय नवीन प्रयोगों हेतु नवीन डिजाइन का प्रशिक्षण दिया गया। इन डिजाइनों को बांस मिशन के अंतर्गत स्थापित बैम्बू रिसर्च एंड डिजाइन लैब में तैयार किया गया है जिसका उद्देश्य बांस आधारित वास्तुकला, भवन निर्माण, फर्नीचर तथा लाइफ स्टाइल ओरीयेन्टेड हस्तशिल्प उत्पादों की संरचना हेतु प्लेटफार्म एवं संसाधन उपलब्ध कराना है। बांस कन्वेंशनल बिल्डिंग मटेरियल का एक नेचुरल, सस्टेनेबल एवं बेहतर विकल्प है।