भोपाल। राज्य का विधि विभाग सभी विभागों को हाईकोर्ट एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ई-एपलीकेशन का प्रशिक्षण देगा।
इस संबंध में उसने सभी विभागों से कहा है कि मप्र उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के ई-कोर्ट एप्लीकेशन के संबंध में समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारियों के ऑनलाईन प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागियों के नाम एवं संख्या की जानकारी दी जाये।
विभाग के प्रभारी अधिकारियों के ऑनलाईन प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागियों के नाम, पद, मोबाइल नंबर एवं ई- मेल आईडी की जानकारी शीघ्र राज्य स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कॉपरेशन और विधि विभाग को उपलब्ध कराई जाये। इस प्रशिक्षण का आयोजन सप्ताह में एक दिवस प्रति सोमवार आयोजित किया जायेगा।