लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले MP में 47 IPS का ट्रांसफर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आचार संहिता से पहले बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल..!!

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य में शुक्रवार सुबह आईएएस अफसरों के बाद अब आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 47 आईपीएस की तबादला सूची जारी की गई है। 

आईपीएस अधिकारी गोविंद प्रताप सिंह को जेल विभाग का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। पवन श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। भोपाल ग्रामीण डीआईजी मोनिका शुक्ला को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है। डीआईजी होमगार्ड महेश चंद जैन को नारकोटिक्स विभाग इंदौर का डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस साकेत प्रकाश पांडे को डीआईजी रीवा बनाकर भेजा गया है। 

तबदला सूची में राजगढ़ एसपी धर्मराज मीना को खरगोन स्थानांतरित किया गया है, जबकि भोपाल बटालियन में पदस्थ आगम जैन को छतरपुर एसपी बनाया गया है। भोपाल से पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी बनाया गया है, जबकि इंदौर में पदस्थ आदित्य मिश्रा राजगढ़ एसपी के रूप में कमान सौंपी गई है। 

वहीं डीआईजी छतरपुर अमित सांघी का तबादला डीआईजी भोपाल एस ए एफ में किया गया है। खंडवा डीआईजी वीरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार भोपाल से डीआईजी प्रशांत खरे को डीआईजी नर्मदापुरम बनाकर भेजा गया है।