भोपाल: राज्य सरकार ने वन विभाग के दो अधिकारियों को पीसीसीएफ पद पर पदोन्नत कर उनकी नवीन पदस्थापना कर दी है।
जारी आदेश के अनुसार, एपीसीसीएफ राज्य वन विकास निगम भोपाल सुदीप सिंह को पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत कर सदस्य सचिव राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल एवं वन मुख्यालय भोपाल में समन्वय शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है जबकि एपीसीसीएफ वन्य प्राणी शाखा वन मुख्यालय सत्यानंद को पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत कर संचालक राज्य वन अनुसंधान केंद्र जबलपुर पदस्थ किया गया है एवं उन्हें वन मुख्यालय भोपाल में वित्त एवं बजट शाखा का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।