भोपाल: राज्य के वन विभाग ने उज्जैन की डीएफओ किरण बिसेन के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित कर दी है। यह जांच जबलपुर वन वृत्त के सीसीएफ कमल अरोरा करेंगे।
ये हैं आरोप:
किरण बिसेन पर आरोप है कि जब वे छिंदवाड़ा वनमंडल की डीएफओ थी तब उन्हें आदिवासी उपयोजना के तहत शहद एवं लाख के उत्पादन का कार्य मिला था परन्तु उन्होंने भण्डार क्रय नियम का पालन किये बगैर मनमर्जी से एक चहेती एनजीओ को इसका कार्य दे दिया था।
उल्लेखनीय है कि डीएफओ किरण बिसेन ने सीधे सीएम मोहन यादव जोकि उज्जैन से विधायक भी हैं, को लिखकर भी दिया था कि उनकी विभागीय जांच न कराई जाए लेकिन सीएम ने उनके आग्रह को अमान्य कर दिया।