Ujjain: CM निवास पहुंचे पंडोखर सरकार, स्व. पूनम चंद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Ujjain: पंडोखर सरकार ने सीएम यादव के दिवंगत पिता पूनम चंद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री से मुलाकात की..!!

Ujjain: संत पंडोखर सरकार शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन स्थित निवास पर पहुंचे। उन्होंने सीएम यादव के दिवंगत पिता पूनम चंद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान विधायक श्री सतीश मालवीय, प्रदीप जैन, सचिन बिरला, जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन स्थित निवास पर जनप्रतिनिधी और नागरिक पहुंचे और स्व. पूनम चंद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इनमें पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया।