भोपाल: राज्य के संस्कृति विभाग ने उज्जैन के तिलकेश्वर महादेव मंदिर जोकि 0.690 हेक्टेयर में शासकीय स्वामित्व में स्थित है, को राज्य संरक्षित स्मारकों की सूची से हटा दिया है। इसे मप्र प्राचीन स्मारक पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के तहत नोटिफाई किया गया था और अब इसे डिनोटिफाई कर इसे उज्जैन जिला प्रशासन को इस शर्त के साथ सौंप दिया गया है कि वह इस मंदिर के मूल स्वरूप को बनाए रखेगा। डिनोटिफाई होने से यहां अब विकास कार्य हो सकेंगे जो नोटिफाई होने की स्थिति में प्रतिबंधित था।
मानपर की गढ़ी होगा प्राचीन स्मारक :
इधर संस्कृति विभाग ने श्योपुर जिले के स्थानीय क्षेत्र मानपुर में 2.006 हेक्टेयर में स्थित मानपुर की गढ़ी मंदिर श्री मानेश्वर को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 28 अगस्त के बाद यह स्मारक विधिवत रूप से राज्य संरक्षित स्मारक का रूप ले लेगा तथा इसके सौ मीटर व्यास में खनन एवं निर्माण प्रतिबंधित रहेगा जबकि इस सौ मीटर से परे दो सौ मीटर में खनन एवं निर्माण बिना पुरातत्व कार्यालय की अनुमति के नहीं हो सकेगा।