सोशल मीडिया पर एक शख्स का अनोखा लेटर वायरल हो रहा है। शख्स ने ये लेटर जिस बात की परमिशन देने के लिए लिखा है, वो वजह ही अलग और अनोखी है। जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर लेटर पर तर्क-वितर्क हो रहा है।
दरअसल प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रतीक सिन्हा ने उपजिलाधिकारी को एक एप्लीकेशन लेटर लिखा है। उनकी शिकायत है कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली भूमि पर बिना पड़ताल किए बुलडोजर चला दिया गया। इसी के चलते प्रतीक झूठी ख़बर फैलाने वाले समाचार पत्र के संपादक को जी-भर के गरियाना चाहते हैं।
अब इस एप्लीकेशन लेटर को लेकर सोशल मीडिया पर एक अजीबोग़रीब बहस छिड़ गई है। यूजर्स का कहना है, कि इस तरह की परमिशन पहली बार किसी ने मांगी होगी। इस तरह की परमिशन दी जानी चाहिए या नहीं?
पत्रकार अजीत अंजुम ने भी प्रतीक सिन्हा का ये लेटर अपने X हैंडल पर पोस्ट करके सवाल उठाए हैं, उनका कहना है, कि ऐसी अनुमति भारत गणराज्य में पहली बार किसी नागरिक ने माँगी है। क्या उसे अनुमति मिलनी चाहिए ?
प्रतीक सिन्हा ने इस एप्लीकेशन में लिखा है, मैं प्रार्थी प्रतीक सिन्हा पुत्र स्व. प्रेमशंकर सिन्हा, प्रतापगढ़ का निवासी हूं। दिनांक 9 जनवरी 2024 को मेरी भूमिधरी भूमि जो कि रंजीतपुर चिलबिला में स्थित है उस पर बिना कोई कारण बताये बुलडोजर चला दिया गया। जिस पर द्वारा बिना तथ्यों की पड़ताल किये मुझे भू माफिया और मेरी भूमि को सरकारी बताया गया। जिसका लीगल नोटिस मैने को भेज दिया है उक्त समाचार पत्र से मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
प्रतीक सिन्हा ने आगे लिखा कि उसके विरोध स्वरूप 15 जनवरी 2024 को दिन में 12:00 बजे भंगवाचुंगी स्थित के सामने माइक लगाकर ब्यूरो चीफ व जिला संवाददाता को दो घंटे तक मां बहन की गालियां देना चाहता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि बहुत इच्छा होने पर भी प्रार्थी न तो जूते से मारेगा और न कोई धमकी देगा। कार्यक्रम के पश्चात स्वयं को शहर कोतवाल के समक्ष प्रस्तुत कर देगा ताकि मेरा सुसंगत धारा में चालान हो सके। आवश्यक अनुमति देने की कृपा करें। प्रार्थी आभारी रहेगा।