MP News: दिग्विजय सिंह के विवादित ट्वीट पर मचा बवाल! बजरंग दल नाराज़, दमोह-इंदौर में FIR


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर ट्रस्ट से जुड़े अमित जैन शास्त्री कुंडलपुर स्थानक संस्थान ने कहा कि कुंडलपुर से संबंधित यह खबर पूरी तरह निराधार और भ्रामक है, कृपया इसे न फैलाये.

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने एक विवादित ट्वीट के कारण मुश्किलों में घिर गए हैं. उनके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दमोह में केस दर्ज करवाया है.

बजरंग दल के सदस्यों ने कल रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. वहीं, इसी ट्वीट को लेकर इंदौर में भी केस दर्ज किया गया है.

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर मचा बवाल-

दिग्विजय सिंह ने बीते रविवार यानी 27 अगस्त को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी द्वारा पल्लवित, देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक दमोह जिले के श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में कल रात्रि से बजरंग दल के कथित असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं. स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है. यह गंभीर विषय है. प्रशासन तत्काल कार्यवाही करें.

https://twitter.com/digvijaya_28 


हालांकि, इस ट्वीट के आधार पर जब जिला प्रशासन ने मामले की जांच की तो ये जानकारी भ्रामक पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक, आवेदन की जांच-पड़ताल के बाद दिग्विजय सिंह पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं 153 A, 177, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बजरंग दल के दमोह जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा की शिकायत पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ बजरंग दल को बदनाम करने, इलाके का साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने जैसे कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. फ़िलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.