Uttar Pradesh News: गर्मी के कारण स्कूल नहीं आ रहे बच्चे, हेड मास्टर ने क्लासरूम में बनवाया स्विमिंग पूल


Image Credit : X

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां प्राइमरी स्कूल के एक क्लासरूम को स्विमिंग पूल में तब्दील कर दिया गया। जिसमें बच्चे पानी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत का कहना है कि गर्मी के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए दो-तीन दिन तक प्रयोग किया गया। अच्छा रिस्पॉन्स मिला और बच्चे स्कूल आने लगे।

आपको बता दें कि कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक के महसौनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में गर्मी के कारण कुछ बच्चे स्कूल आ रहे थे, जब प्रधानाध्यापक बच्चों को बुलाने के लिए उनके घर पहुंचे, तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें फसल कटाई और गर्मी के कारण स्कूल न भेजने की बात कही।

बच्चों की समस्या को देखते हुए प्रिंसिपल ने स्कूल की एक क्लास में पानी से भरा स्विमिंग पूल बनवाया और इसकी जानकारी बच्चों तक पहुंचाई गई। जैसे ही बच्चों को पता चला कि स्कूल में स्विमिंग पूल बनाया गया है, बच्चे खुशी-खुशी स्कूल आने लगे।

मामला महसौनापुर गांव के प्राइमरी स्कूल का है। हेड मास्टर वैभव राजपूत का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच है। जिसके कारण स्कूल में बच्चों की संख्या काफी कम हो गई। जब बच्चों के परिजनों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने गर्मी का जिक्र किया. जिसके बाद स्कूल की एक क्लास में पानी भरकर एक छोटा सा स्विमिंग पूल बनाया गया। बच्चे स्कूल आये और मौज-मस्ती करने लगे।

आपको बता दें कि महसौनापुर के प्रधानाध्यापक अक्सर स्कूल में कुछ न कुछ अलग करते रहते हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़े। वैभव राजपूत अपने दिलचस्प तरीकों के लिए ग्रामीणों के बीच खासे सम्मानित हैं।