BJP की बैठक में विजयवर्गीय का मोबाइल प्रेम वायरल, कांग्रेस ने ली तीखी चुटकी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

हाल ही में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई, बैठक में पार्टी के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया..!!

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कमर कस चुकी है। लोकसभा चुनाव में सभी 29 की 29 सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी में लगातार बैठकें और मंथन का दौर जारी है।

हाल ही में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया। बैठक में आवास और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी हिस्सा लिया।

लेकिन बैठक में उठाए जा रहे मुद्दों से ज़्यादा उनका ध्यान अपने मोबाइल पर था।  अब इसे लेकर कांग्रेस के लीगल एडवाइजर पीयूष बवेले ने तीखी चुटकी ली है। उन्होंने लिखा है, कि यह कल भाजपा की चुनाव समिति की बैठक का दृश्य है। लेकिन मंत्री  लेकिन मंत्री अपने मोबाइल में कहाँ ध्यानमग्न हैं? क्या ऐसे ही रंगीन तस्वीरों से प्रत्याशी चयन कर रही है भाजपा?

दरअसल कैलाश विजयवर्गीय के फोन पर किसी लड़की की फोटो दिखाई दे रही है, जिसे लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है।