भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर छिंदवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स परियोजना के निर्माण हेतु 2 मार्च 2019 को 5 हजार 470 करोड़ 95 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। परन्तु वर्तमान में वहां ग्रामीणों के विरोध के कारण पुनर्वास एवं व्यवस्थापन का सर्वेक्षण कार्य नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देने के उपरान्त भी सर्वेक्षण कार्य ग्रामीणों द्वारा नहीं करने दिया जा रहा है।
उक्त जवाब विभाग के अधिकारियों ने छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत बीजागोरा की सरपंच सुश्री सुनीता द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखे पत्र के जवाब में दी है। यह परियोजना अभी विचाराधीन एवं प्रक्रियाधीन है। दरअसल, उक्त सरपंच ने ग्रामीणों का भारी विरोध देखते हुए छिंदवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स परियोजना निरस्त करने की मांग की थी।
इसी पत्र के जवाब में विभाग ने यह जानकारी अभिलेखित की है।