रीवा में इथेनॉल प्लांट के लिये जल आवंटित


स्टोरी हाइलाइट्स

कंपनी को दो माह के जलकर एवं उपकर का भुगतान करना होगा और एक माह के अंदर अनुबंध करना होगा.

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने रीवा जिले की तहसील सिमरिया के ग्राम बमहानी गडिया में स्थापित मेसर्स एसडीबी-श्री ददानी बायोफ्यूल्स प्रालि के इथेनॉल प्रोडक्शन प्लांट के लिये पास की पियामन नदी से 0.30 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया है। 

इसके लिये कंपनी को दो माह के जलकर एवं उपकर का भुगतान करना होगा और एक माह के अंदर अनुबंध करना होगा। इसी प्रकार, साधिकार समिति ने सिवनी जिले की केवलारी समूह जल प्रदाय योजना हेतु मप्र जल निगम को भीमगढ़ बांध से 10 मिलियन घनमीटर सालाना जल आवंटित किया है।