सिंगरौली में अडानी पावर लिमिटेड को जल आवंटित हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

800 मेगावाट के पावर प्लांट हेतु गोविन्द बल्लभ पंत सागर जलाशय से 36 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया है..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने अडानी पावर लिमिटेड की मेसर्स महान एनरजेन लिमिटेड को जिला सिंगरौली में फेज-थ्री के 2 गुणित 800 मेगावाट के पावर प्लांट हेतु गोविन्द बल्लभ पंत सागर जलाशय से 36 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया है। 

इसके लिये शर्त लगाई गई  है कि कंपनी एक माह के जलकर एवं उपकर के समतुल्य आवंटन शुल्क नगद जमा करायेगी तथा दो  माह के जलकर एवं उपकर के समतुल्य धरोहर राशि भी नगद जमा करायेगी जिस पर कोई ब्याज नहीं दिया जायेगा।