भोपाल। राज्य के जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने पांच संस्थाओं को जल आवंटित किया है। मुम्बई की नयारा एनर्जी कंपनी को बालाघाट जिले की तहसील किरनापुर के ग्राम परसवाड़ा में स्थित एथॉनोल उत्पादन प्लांट हेतु बाघ नदी से 0.584 मिलियन घनमीटर वार्षिक पानी दिया गया है जबकि पीएचई विभाग के डिण्डौरी में पदस्थ कार्यपालन यंत्री को विकासखण्ड शहपुरा के ग्राम बरगांव में जलजीवन मिशन योजानांतर्गत समूह नलजल योजना हेतु सिलगी नदी से 0.365 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया गया है।
इसी प्रकार, औद्योगिक विकास निगम इंदौर को औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर - जग्गाखेड़ी फेस-वन एवं फेस-टु हेतु गांधीसागर बांध के बैकवॉटर से 1.095 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल दिया गया है। राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम को भोपाल जिले की बैरसिया के बंदीखेड़ा में भारत सरकार की प्रस्तावित ईएमसी 2.0 प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन हेतु सम्राट अशोक सागर डेम से 0.365 मिघमी वार्षिक जल दिया गया है।
भोपाल जिले की बैरसिया नगर पालिका को संजय सागर बांध से 0.97 मिघमी वार्षिक जल आवंटित किया गया है। इन पांचों संस्थाओं को एक माह में विभिन्न शुल्क जमा कर अनुबंध करने के लिये कहा गया है।