MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखा जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने आज जबलपुर, रीवा, शहडोल सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है.
बता दें कि प्रदेश में 29 मार्च से कुछ जगहों पर हल्की बारिश शुरू हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी, साथ ही आंधी भी चल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल ,संभाग के जिलों और राजगढ़, बैतूल, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, दमोह और छतरपुर में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. साथ ही साथ यहां तेज हवा भी चलेगी.
एमपी में अचानक से बदले मौसम के कारण किसान काफी ज्यादा परेशान हैं. इसकी वजह यह है कि कई जगहों पर खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी हुई है. ऐसे में बारिश की वजह से इसको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.