विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बढ़ती सियासी तल्खी के बीच इंदौर से सियासी सौहार्द की ख़ूबसूरत तस्वीर सामने आई है। यहां इंदौर-1 विधानसभा सीट पर आमने सामने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय ने सियासी प्रतिद्वंदिता से परे एक दूसरे के प्रति मान सम्मान दिखाया है।
दरअसल बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला रविवार गोम्मटगिरी में जैन समाज के एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे। यहां दोनों ही नेता बड़ी आत्मीयता से एक-दूसरे से मिलते नज़र आये।
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय को सामने देखकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने भी उन्हें गले लगाकर पास बैठाया। दोनों नेताओं ने एक साथ जैन मुनि के प्रवचन भी सुने।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। हालाँकि बीते कुछ दिनों से दोनों ही नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में यह नजारा देखकर लोग भी हैरान रह गए।