बांधवगढ़ में अनारकली के नर बच्चे के पिता कौन, यह मेडिकल प्रोसेस के बाद ही संभव


Image Credit : X

भोपाल: 60 वर्षीय हाथी अनारकली ने आमानाला हाथी कैंप में नर हाथी को जन्म दिया है। अनारकली हथिनी का बच्चा किसका है, ये तो मेडिकल प्रोसेस के बाद ही साफ हो सकता है,इसलिए ये सब बातें महज सम्भावित है। इस खबर में सम्भावना जताई गई है,पुष्टि नही है। नर शिशु के आमद से वन्य प्रेमियों और पार्क से जुड़े अधिकारियों के लिए खुशी की बात है,ये ज़रूर खबर है।

अनारकली की पहले से तीन संतानें हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि अनारकली और उसका बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अनारकली की पहली तीन संतानों के नाम संतान सूर्या, गणेश और लक्ष्मी हैं। अनारकली परिवार में जन्मे नए मेहमान की कहानी बहुत रोमांचित है। 

बताया जाता है कि वर्ष 2022 में एक जंगली हाथी कुछ दिनों के लिए अनारकली को मैटिंग पीरियड के दौरान जंगल के दूसरे अन्यत्र क्षेत्र लेकर चला गया था,अनारकली के गायब होते ही पार्क अमला कई दिनों तक जंगल की खाक छांनता रहा। बाद में चार से पांच दिनों के बाद अनारकली उन्हें मिली थी।ये सब ताला परिक्षेत्र के जंगल मे हुआ था।सम्भावना जताई जा रही है कि अनारकली के परिवार का नये मेहमान का पिता वही जंगली हाथी है, जिसका मीडिया संस्थानों ने सलीम दिया था। 

24 माह बाद जन्म देती है फीमेल हाथी

विदित हो कि फीमेल हाथी करीब 24 माह बाद बच्चे को जन्म देती है,ये घटना भी करीब दो साल पहले की है,जब एक जंगली हाथी के साथ अनारकली हथिनी तीन से चार दिन लापता रही है। अनारकली से दो मादा हथिनी गायत्री एवम लक्ष्मी जीवित अवस्था मे है।अब ये तीसरा नर हाथी पार्क की शोभा बढ़ाएगा।अनारकली के प्रसव के बाद मेडिकल टीम अनारकली एवम नर शिशु हाथी को परस्पर निगरानी में रखे है।