मैहर में हाथी की मौत के लिए जिम्मेदार विद्युत अधिकारियों पर होगी कार्रवाई...?


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

डीएफओ सतना ने पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ और कलेक्टर मैहर को लिखा पत्र..!

भोपाल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोदो खाने से हुई 11 हाथियों के मौत के बाद सतना वन मंडल के मुकुंदपुर रेंज में 11 केवी विद्युत लाइन की करंट से हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत के बाद यह तथ्य प्रकाश आ रहा है कि मैहर जिले में हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की ऊंचाई मानक स्तर से बहुत कम है। हाथी का मौत का कारण भी यही रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव यहां भी हाथी की मौत के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार विद्युत अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे ?

सतना डीएफओ मयंक चांडीवाल ने मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक और कलेक्टर मैहर को पत्र लिखकर कहा है कि 29 नवंबर 24 को मैहर जिले के ग्राम कुआं, पंचायत मचतोलवा, तहसील रामनगर जिला मैहर में एक 7 वर्षीय जंगली हाथी को विद्युत 11kv विद्युत लाईन की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई थी। वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी के परीक्षण से स्पष्ट हुआ कि विद्युत लाईन जमीन से अधिकतम 3 मीटर की ऊंचाई पर है। इसे किशोर अवस्था के हाथी, द्वारा अपनी सुण्ड से आसानी से पकड़ लिया गया। 

इससे स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उपस्थित ग्रामीणों व्दारा जानकारी दी गई की सम्पूर्ण क्षेत्र में इसी प्रकार हाई टेंशन विद्युत लाइन अत्यधिक नीचे स्तर से जा रही है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार विद्युत विभाग को की गई परन्तु विद्युत विभाग व्दारा कोई कार्यवाही नही की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही का खामीयाजा किशोर जंगली हाथी को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। इस घोर लापरवाही पर जिम्मेदार अफसर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

ग्रामीणों की भी जा सकती है जान

अपने पत्र में विद्युत लाइन की तस्वीर संलग्न करते हुए लिखा है कि 30 नवंबर 24 को परिक्षेत्र अधिकारी मुकुंदपुर द्वारा ग्रामीणों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। कुछ स्थलों पर विद्युत लाइन को ग्रामीणों द्वारा हाथों से स्पर्श किया जा सकता है। ऐसी स्थिति ग्रामीणों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। डीएफओ ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि हाथियों के झुंड का मूवमेंट बना हुआ है और हाई वोल्टेज विद्युत लाइन निम्न स्तर की ऊंचाई पर है। अतएव सूर्य अस्त से लेकर सूर्य उदय तक निम्न स्तर की ऊंचाई वाले विद्युत लाइन पर बिजली सप्लाई न किया जाए।

विद्युत कर्मियों पर दर्ज हो सकते हैं अपराध

सतना डीएफओ मैहर कलेक्टर को पत्र लिखकर उन विद्युत कर्मचारियों के नाम और पदनाम मांगे हैं, जिनकी लापरवाही के कारण हाथी की आकस्मिक मौत हुई है। पत्र में लिखा है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापर‌वाही से वन्यप्राणी की मृत्यु हुई है, अतः आवश्यक है कि जिम्मेदारी तय की जाकर संबधित कर्मचारियों के नाम एवं पद से इस कार्यालय को सूचित किया जावें, जिससे वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972, यथा संशोधित 2023 विधिवत् कार्यवाही की जा सके।