घूंघट मे हॉकी: सास-बहू, देवरानी-जेठानी ने दागे एक दूसरे पर गोल


स्टोरी हाइलाइट्स

ग्रामीण ओलंपिक खेल में खो-खो, वॉलीबाल, टेनिस बाल क्रिकेट, हॉकी व शूटिंग बाल समेत कई खेलो का अयोजन हो रहा हैं।

घूंघट में आपने महिलाओ को अब तक घरेलू काम करते देखा होगा, लेकिन अब बदलते भारत के साथ ही अब घूंघट को लेकर भी सोच बदली है. महिलाएं अब घूंघट में चूल्हा चौका करने के साथ ही खेल कूद में भी हाथ अजमा रही हैं. दरअसल  ग्रामीण ओलिंपिक खेल में महिलाएं घूंघट लिए हॉकी खेलते नजर आ रही हैं . बता दें कि राजस्थान में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राजीव गाँधी ग्रामीण खेल ओलिंपिक का आयोजन हो रहा है. जिसमें बच्चों  लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले रहे है और अपना हुनर दिखा रहे हैं. ग्रामीण ओलंपिक खेल में खो-खो, वॉलीबाल, टेनिस बाल क्रिकेट, हॉकी व शूटिंग बाल समेत कई खेलों का अयोजन हो रहा हैं।

ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के तहत राजस्थान के सीकर जिले के गांव बावड़ी में महिलाओं के बीच हॉकी का मैच का आयोजन हुआ. इसमें सास-बहू, देवरानी-जेठानी और स्‍कूली छात्राएं हॉकी खेलती नजर आई. वहीँ महिलायं पारंपरिक राजस्थानी कपडे पहन घूंघट लिए हॉकी खेलते हुए नजर आई.सरकारी स्कूल के मैदान में हुए इस हॉकी मैच में महिलाएं जहाँ गोल पर गोल करती नजर आईं.वहीँ इस दौरान वहां बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं और ग्रमीण वहां मौजूद रहे औऱ उन्होने तालियाँ बजाकर  महिलओं की हौसला अफजाई की.बता दे कि इस मैच में महिलाओं की टीम में करीब 6 महिलाएं ऐसी थीं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा थी। महिलाओं को इनाम के तौर पर नकद पुरस्कार भी दिया गया।

 

5 अक्टूबर को होगा ग्रामीण ओलिंपिक खेल का समापन 

राजस्थान में  मेजर धयानचंद की जयंती पर हो रहे इस ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के 44 हजार से ज्यादा गांव शामिल हो रहे है और  इन दौरान विभिन्न प्रकार के  गेम्स खले जायेंगे इस ग्रामीण ओलिंपिक का समापन 5 अक्टूबर को होगा.