प्रदेश के सोलह नगर निगमों में प्रारंभ होंगे श्रमिक विश्राम गृह


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इनका निर्माण श्रम विभाग के अधीन कार्यरत मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पीआईयू के माध्यम से कराया जा रहा है..!!

भोपाल: राज्य सरकार प्रदेश के सोलह नगर निगमों यथा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, सिंगरौली, छिन्दवाड़ा, खण्डवा, बुरहानपुर, कटनी, उज्जैन, देवास, रतलाम, रीवा, मुरैना तथा सागर में श्रमिक विश्राम गृह प्रारंभ करेगा। इनका निर्माण श्रम विभाग के अधीन कार्यरत मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पीआईयू के माध्यम से कराया जा रहा है। 

प्रत्येक विश्राम गृह की लागत 6 करोड़ 10 लाख रुपये है तथा यह सौ बिस्तरों वाला होगा। इनमें श्रमिक नि:शुल्क ठहर सकेंगे एवं उन्हें रियायती दरों पर भोजन भी उपलब्ध होगा। इन विश्राम गृहों का संचालन संबंधित जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जायेगा।