MP Election 2023: अमित शाह ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, बोले- हिम्मत है तो कांग्रेस 50 साल का हिसाब दें


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Election 2023: मध्य प्रदेश दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के नेतृत्व वाली शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. देंखें लाइव

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने आज (20 अगस्त) मध्य प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 2003-2023 के तहत बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में हलचल भी शुरू हो गई.

ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट कार्ड पेश करने खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार के दिन राजधानी भोपाल आये. तय कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे. फिर वहां से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे, जहां पर उन्होंने रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

 

बीते 20 साल स्वर्ण काल साबित हुए- शाह

इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, बीते 20 साल स्वर्ण काल साबित हुए हैं. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम इन्हीं 20 सालों में हुआ है. जो कभी बीमारू राज्य कहा जाता था वो अब बेमिसाल कहा जाता है.

उन्होंने आगे कहा, इन 20 साल में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और लॉ एंड ऑर्डर पर काम किया गया है. इस 20 साल में 10 साल डबल इंजन की सरकार को दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल खोल कर मध्य प्रदेश को दिया है. अगला चुनाव प्रदेश को बेमिसाल बनाने का चुनाव है.

कांग्रेस 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए- शाह

कांग्रेस के हिसाब देने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा, हिम्मत है तो कांग्रेस 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए. कांग्रेस के लोगों को पूछना चाहता हूं कि आपने मध्य प्रदेश के साथ कितना न्याय किया, ये हिसाब दीजिए. सभी आंकड़े लेकर 9 करोड़ जनता के सामने आइए. 

उन्होंने आगे कहा, 2004 से 2014 में जब सोनिया मनमोहन सरकार थीं. तब मध्यप्रदेश को सिर्फ 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपए 10 साल में दिए गए. लेकिन, मोदी सरकार ने 9 साल में 8 लाख 30 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को देने का काम किया.

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर शाह का तंज-

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर तंज कसते हुए अमित शाह बोले, बंटाधार और कमलनाथ इधर-उधर की बात मत करिए. ये बताइए मध्य प्रदेश का काफिला क्यों लुटा? इसका जवाब दीजिए. यह कांग्रेस के समय में लूटा गया है.

मीडिया के सवालों पर शाह का जवाब-

अगर 2023 में बीजेपी की सरकार बनती है तो फिर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या नहीं, इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि यह पार्टी का काम है, पार्टी को काम करने दीजिए. ऐसे ही मीडिया के और भी कई सवालों पर शाह ने क्या कुछ जवाब दिया, देखें लाइव.

   
बता दें कि रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद अमित शाह दोपहर 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना हुए. ग्वालियर में करीब 3.55 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में बने अटल सभागार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद रात 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.