विदेश में डॉक्टरी पढ़े युवाओं को भी प्रदेश में मिलेगा स्टायपेंड


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल मेडिकल कमीशन के परिपत्र के आधार पर आदेश जारी कर दिया है..!!

भोपाल: विदेश में डॉक्टरी पढ़े यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट युवाओं को भी मप्र में उसी प्रकार स्टायपेंड मिलेगा जो भारत में पढ़े मेडिकल ग्रेजुएट को दिया जा रहा है। इसके लिये राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल मेडिकल कमीशन के परिपत्र के आधार पर आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि विदेश में पढ़े डॉक्टरों को प्रदेश के निजी एवं शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एक या दो साल तक क्लीनिकल क्लर्कशिप करना होगी जिसके लिये उन्हें 4 हजार रुपये प्रति माह क्लर्कशिप शुल्क दिया जायेगा। 

क्लीनिकल क्लर्कशिप सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्राधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित लॉगबुक प्रस्तुत करने के बाद इन्हें इंटर्नशिप की अनुमति दी जायेगी और भारतीय स्नातक डॉक्टरों की तरह स्टायपेंड का भुगतान किया जायेगा।