'सत्ता में आए तो जेल में होंगे पीएम समेत सभी BJP नेता', मीसा भारती का विवादित बयान


Image Credit : X

राज्यसभा सांसद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर देश की जनता हमें मौका देगी, तो INDIA गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं तक को जेल में डाल दिया जाएगा। इस बयान से सियासी हलकों में हलचल बढ़ गई है। 

मीसा के इस बयान से राजनीतिक दलों के बीच तनाव बढ़ सकता है। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने मनेर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर जनता ने मौका दिया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक सभी जेल में होंगे।

मीसा भारती ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे हैं। जब हम एमएसपी लागू करने की बात करते हैं तो इन लोगों को संतुष्टि मिलती है। भाई-भतीजावाद पर क्यों नहीं बोलते पीएम मोदी? क्या अब आपका मुँह बंद है? वे जब भी आते हैं तो हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं।

मीसा भारती के बयान ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ रामकृपाल यादव ने भी लालू परिवार पर हमला बोला है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो लोग डरे हुए हैं उनकी आवाज बाहर आ रही है। ये वो लोग हैं जो चपरासी के क्वार्टर में रहते थे। आज वे महलों में रहते हैं।

पाटलिपुत्र सीट से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने चुनौती देते हुए कहा, " पहले तो जेल पहुंचाने वाले लोग अपनी खैरियत कर लें। अपने आप को बचा लें। चुनौती देते हैं कि रामकृपाल यादव जो 40 वर्षों से राजनीतिक जीवन में है और छह बार सांसद, दो बार विधानसभा सदस्य रह चुका है उसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल पहुंचाकर दिखाएं। हमारे एफिडेविट के बाद कोई संपत्ति नहीं है। इन संपत्ति की जांच कर देख लें। हमारे पास दिल्ली में फार्म हाउस नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी तो आसमान हैं। उन पर जो थूकेगा उसके ऊपर खुद थूक पड़ेगी।”

RJD सांसद डॉ मीसा भारती के बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, ''पहले उन्हें (मीसा भारती को) अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए। ये लोग कई तरह के घोटालों और भ्रष्टाचारों में फंसे हुए हैं। ये वो आरोप नहीं हैं जो हमने लगाए हैं।''