चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP के साथ हुआ 'खेला'! 4 वोट से जीती BJP, 8 वोट हुए रद्द


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव में BJP उम्मीदवार मनोज सोनकर की जीत हुई है. उन्हें 16 वोट मिले हैं, जबकि AAP-कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप कुमार पीछे रह गए हैं..!!

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल कर ली है. शुरूआती तौर पर तो बीजेपी बहुमत के लिहाज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) से पीछे थी. लेकिन, चुनावी नतीजों में 20 पार्षदों वाला गठबंधन मेयर चुनाव में हार गया और 16 वोट के साथ मनोज सोनकर चंडीगढ़ शहर के अगले मेयर निर्वाचित हो गए.

इस जीत के पीछे की वजह यह है कि 36 (35 पार्षदों और एक सांसद) मतदान की क्षमता वाले इस नगर निगम में मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मिले 20 वोटों में से 8 मतदान को रद्द कर दिया गया.

दरअसल, कांग्रेस और AAP उम्मीदवार के पक्ष में गए 20 में से आठ वोट रिजेक्ट हो गए. AAP और कांग्रेस के वोट 13 प्लस 7 यानी 20 में से 8 वोट रिजेक्ट होने की वजह से कम हो गए. इसके बाद दोनों दलों के साझा उम्मीदवार को मिले वैलिड वोट 12 ही बचे.

AAP और कांग्रेस के इन 12 वैलिड वोटों के मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर के पक्ष में कुल 16 वोट पड़े थे. वोटों की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया गया.

AAP ने लगाया धांधली का आरोप-

आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने का ऐलान किया. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव (लोकसभा) में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है.