रीवा विमानतल के भूमि पूजन कार्यक्रम पर व्यय 38 लाख रुपये दो साल बाद भी भुगतान नहीं हुये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

निजी एजेंसी ने भोपाल स्थित विमानन आयुक्त को शेष राशि के भुगतान हेतु बिल भेजा है..!!

भोपाल: दो साल पहले 15 जून 2023 को प्रदेश के रीवा स्थित विमानतल के भूमि पूजन कार्यक्रम पर एक निजी एजेंसी ने 50 लाख 69 हजार रुपये वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, एलईडी डिस्प्ले, मंच व्यवस्था, पुष्प सज्जा, शहार के मुख्य चौराहों पर भूमि पूजन कार्यक्रम की ब्रांडिंग पर व्यय किये जिसमें से उसे 12 लाख 80 हजार 100 रुपये का ही भुगतान हुआ परन्तु शेष राशि 37 लाख 88 हजार 900 रुपये का अब तक भुगतान नहीं हुआ। अब इस निजी एजेंसी ने भोपाल स्थित विमानन आयुक्त को शेष राशि के भुगतान हेतु बिल भेजा है। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं तत्कालीन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित हुये थे।

यह निजी एजेंसी रीवा की आकृति डोम टेंट है। लंबित भुगतान के लिये यह एजेंसी रीवा कलेक्टर के पास जनसुनवाई में भी गई थी लेकिन निराकरण नहीं हुआ। इसे लोनिवि की स्थानीय इकाई ने व्यय का एस्टीमेट दिया था और इसी एस्टीमेट के आधार पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी  हुजूर रीवा द्वारा मात्र 12 लाख 80 हजार 100 रुपये का ही भुगतान किया गया था। निजी एजेंसी ने दो साल बाद अब सभी सरकारी दस्तावेज लगाकर शेष राशि के भुगतान हेतु विमानन आयुक्त को पत्र भेजकर आग्रह किया है।