मीणा पर ब्रेक, अन्नागिरी और अर्चना शुक्ला पीसीसीएफ पद के लिए प्रमोट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

18 दिसंबर को हुई डीपीसी की बैठक में जिन आईएफएस अफसरों को पदोन्नति करने के लिए हरी झंडी दी गई है, उनमें पीसीसीएफ पद के लिए एपीसीसीएफ वित्त एवं बजट बीएस अन्नागिरी, डेपुटेशन पर भारत सरकार में पदस्थ प्रकाश उन्हाने और वन विकास निगम में पदस्थ एपीसीसीएफ अर्चना शुक्ला का नाम शामिल है..!!

भोपाल: जंगल महक में के लगभग दर्जन आईएफएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है। मगर एक बार फिर 1994 बैच के आईएफएस एवं एपीसीसीएफ मोहन मीणा के प्रमोशन पर ब्रेक लग गया है। इसकी मुख्य वजह उनके खिलाफ महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज होना बताया जा रहा है।

18 दिसंबर को हुई डीपीसी की बैठक में जिन आईएफएस अफसरों को पदोन्नति करने के लिए हरी झंडी दी गई है, उनमें पीसीसीएफ पद के लिए एपीसीसीएफ वित्त एवं बजट बीएस अन्नागिरी, डेपुटेशन पर भारत सरकार में पदस्थ प्रकाश उन्हाने और वन विकास निगम में पदस्थ एपीसीसीएफ अर्चना शुक्ला का नाम शामिल है। 

इसी प्रकार एपीसीसीएफ पद पर 2001 बैच की आईएफएस एवं सीसीएफ वर्किंग प्लान रीजनल इंदौर पदमप्रिया बालकृष्णन और संजय नेशनल पार्क में फील्ड डायरेक्टर अमित दुबे, वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक के पद के लिए शिवपुरी वन संरक्षक आदर्श श्रीवास्तव, जबलपुर वन संरक्षक कमल अरोरा और इंदौर वन संरक्षक पीएन मिश्रा के नाम भी क्लियर हो गए हैं। 

2012 बैच के आईएफएस एवं डीएफओ बृजेश श्रीवास्तव, क्षितिज कुमार, प्रियांशी सिंह, लवित भारती और महेंद्र प्रताप सिंह को वन संरक्षक पद पर प्रमोट किया जा रहा है। डीसी के बैठक में पदोन्नति के लिए हरी झंडी मिलने के बाद अब शासन के आदेश की प्रत्याशा की जा रही है।