पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,216 नए मामले, 391 लोगों की मौत, Omicron वैरिएंट की हुई एंट्री


Image Credit : twiter

स्टोरी हाइलाइट्स

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,216 नए मामले सामने आए, देश में ओमाइक्रोन से संक्रमित मरीज मिलें, एक रिपोर्ट के अनुसार, ओमाइक्रोन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट से कई गुना ज्यादा खतरनाक है...

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,216 नए मामले सामने आए हैं. रिकवरी रेट 98.35 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 3 करोड़ 40 लाख 45 हजार 666 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

आज 391 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 70 हजार 115 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 0.80% है. साप्ताहिक सकारात्मक दर 0.84% ​​है, जो पिछले 19 दिनों में 1% से कम है. यह आकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा घोषित किया गया हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 99 हजार 976 है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 125 करोड़ से अधिक कोरोनावायरस वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। कल 73 लाख 67 हजार 230 डोज दी गई, अब तक 125 करोड़ 75 लाख 5 हजार 514 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.

भारत के तीन राज्यों में 15 जिले ऐसे हैं जहां मामले की सकारात्मकता दर 10% से अधिक है. ये राज्य हैं मिजोरम, केरल और अरुणाचल प्रदेश. मिजोरम के 9 जिलों में केस पॉजिटिविटी 10% ज्यादा, कल देश के 18 जिलों में कोरोना केस की पॉजिटिव रेट 5 से 10% के बीच थी, जबकि 15 जिलों में यह 10% से ज्यादा है. देश में कोरोना का केस पॉजिटिविटी रेट 0.89 फीसदी था.

भारत में ओमाइक्रोन की एंट्री :

देश में ओमाइक्रोन से चार लोग संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, डेल्टा वैरिएंट ने दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान ले ली, एक रिपोर्ट के अनुसार, ओमाइक्रोन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट से कई गुना ज्यादा खतरनाक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में भारत के कर्नाटक से ओमाइक्रोन के दो मामले सामने आए हैं. दोनों संक्रमित मरीज 66 और 46 साल के पुरुष हैं.