पंचायत चुनाव के लिए 6 और 28 जनवरी, 16 फरवरी को वोटिंग, 13 दिसम्बर से भरे जाएंगे नामांकन, तीन चरणों में होगा चुनाव


Image Credit : twiter

स्टोरी हाइलाइट्स

पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया शनिवार को पंचायत चुनावों की घोषणा करते हुए आयुक्त सिंह ने कहा कि 36 जिलों में चुनाव 3 चरणों में होगा...

भोपाल. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया शनिवार को पंचायत चुनावों की घोषणा करते हुए आयुक्त सिंह ने कहा कि 36 जिलों में चुनाव 3 चरणों में होगा. 85 जनपद पंचायत में पहले चरण में चुनाव होगा. दूसरे चरण में 118 जनपद पंचायत होंगी. सिहोर, विदिशा, भोपाल व इंदौर पहले चरण में पंचायत चुनाव होंगे. प्रदेश की पंचायतों में 392 लाख मतदाता हैं. 4.25 लाख कर्मचारी यह चुनाव कराएंगे. जिले के हर ब्लॉक में दूसरे ब्लॉक के कर्मचारियों से चुनाव कराया जायेगा. जनपद व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव EVM से होगा.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान होगा. 28 जनवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा. तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा. इसके साथ ही पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है. प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले का काम 13 दिसंबर से शुरू होगा जबकि तीसरे चरण के लिए 30 दिसम्बर से नामांकन जमा किये जा सकेंगे. चुनाव परिणामों की घोषणा 23 फरवरी को जाएगी.

859 जिला पंचायत सदस्य और 22581 सरपंच के होंगे चुनाव :

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि  पंचायत चुनाव में 859 जिला पंचायत सदस्य, 6727 जनपद सदस्य 22581 सरपंच के चुनाव होंगे. इस दौरान पंच के 362754 पदों के लिए चुनाव होंगे. 114 पंचायतों में मार्च 2022 में कार्यकाल समाप्त होने प चुनाव होगा.  सरकार ने 2014 के आरक्षण की स्थिति बहाल की है. इसलिए 2014 में जितनी भी नई ग्राम पंचायत और वार्ड बने थे, वह विलोपित (निरस्त) किए गए हैं.

जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए ईवीएम से मतदान होगा और जिला केंद्र पर मतगणना होगी. मतदाताओं को पर्ची के साथ कोई एक पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. हर एक पंचायत के लिए एक ईवीएम एक्स्ट्रा रिजर्व में होगी.

प्रत्याशी ऑनलाइन कर सकेंगे नॉमिनेशन :

चुनाव में  55000 ईवीएम का इस्तेमाल होगा. प्रत्याशी ऑनलाइन नॉमिनेशन भी कर सकेंगे. नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ दो लोग ही जा सकेंगे. चुनाव में 6233 मतदान केंद्र अति संवेदनशील होंगे. जिला पंचायत सदस्य के लिए 8000, जनपद सदस्य के लिए 4000, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2000, पंच के लिए 400 रुपये नामांकन शुल्क होगा.