नोएडा की सोसायटी में AC में विस्फोट, भीषण आग से कई फ्लैट प्रभावित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नोएडा की एक सोसायटी में एसी फटने से भीषण आग लग गई, जिससे कई फ्लैट प्रभावित हुए हैं..!!

नोएडा की एक सोसायटी में AC फटने से भीषण आग लग गई। जिससे कई फ्लैट प्रभावित हुए हैं। आग लगने की घटना नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में हुई। जगह पर अफरा-तफरी का माहौल है, कई लोग फ्लैट से बाहर निकल आए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं, समय रहते आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि AC में ब्लास्ट किस वजह से हुआ। लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमें आग भीषण रूप लेती दिख रही है। वायरल वीडियो में पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया है और आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं।

ये पहली बार नहीं है कि एसी फटने से ऐसा हादसा हुआ है, इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। फिलहाल पांच दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। चूंकि आग काफी दूर तक फैल चुकी है इसलिए हालात पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, समय रहते सभी लोग फ्लैट से बाहर आ गए। हालांकि इस समय भीषण गर्मी के कारण आग लगने की कई घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। गर्मी का मौसम आफत बनता नजर आ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण अग्निशमन विभाग को एक दिन में आग लगने की 220 कॉलें मिली हैं। उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं, गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।