Randeep Surjewala Statement: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों और वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया था. अब इसी बयान पर उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रहीं हैं.
दरअसल, रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ बुधवार यानी 16 अगस्त 2023 को दिल्ली के रोहिणी थाने में शिकायत दी गई है. बीजेपी नेता संजय गुप्ता ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला-
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सभी नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए न सिर्फ बीजेपी समर्थकों बल्कि वोटरों को भी राक्षस प्रवृत्ति का बताया. वह हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को जमकर घेरा.
इसी दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा, भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं. जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं, वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं. आज महाभारत की इस भूमि पर मैं उन्हें (बीजेपी-जेजेपी) श्राप देता हूं.
क्या आप जनता को "राक्षस" मानते हैं? CM शिवराज
इस बयान के बाद से ही बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस को घेरने में लगे हुए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. कांग्रेस नेता जनता को राक्षस कह रहे हैं. क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग "राक्षस" हैं?
आप सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या मानते हैं? क्या आप जनता को "राक्षस" मानते हैं? भाजपा जनता को भगवान मानती है. मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाले लोग मेरे भगवान हैं और हम उस भगवान के पुजारी हैं. लेकिन आप अपने आप को भगवान मानते हैं. क्या यही आपकी 'मोहब्बत की दुकान' है?
इसी मानसिक स्थिति की वजह से खोया जनाधार-BJP
बीजेपी के आईटी हेड अमित मालवीय ने भी इस बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, भाजपा को वोट देने वालों को “राक्षस” कह रहे हैं राहुल गांधी के ख़ास सुरजेवाला, श्राप भी दे रहे हैं! कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं. लेकिन, अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और जलील होना है.
वैसे, कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के आग़ाज के चलते ये मुद्दा इतनी जल्दी तो शांत नहीं होगा. क्योंकि, चुनावी मौसम में मिलने वाले इस पके पकाए मुद्दे पर बीजेपी लाभ न उठाएं ऐसा हो ही नहीं सकता.