बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दोबारा शादी रचाई है। आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को असम की रूपाली बरुआ को अपना हमसफ़र बनाया है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है।
आशीष विद्यार्थी की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई , जिसे देखकर फैंस नए कपल को बधाई दे रहे हैं। इंटरनेट पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष ने शादी के बाद कहा कि हम कुछ वक्त पहले मिले और रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। हम दोनों ही ये चाहते थे कि शादी में ज्यादा धूम धाम न हो, बस परिवार ही रहे।
आशीष ने रुपाली से कोलकाता में कोर्ट मैरिज की है। जिसमें करीबी लोग ही शामिल थे। आशीष विद्यार्थी की पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी।