मां के निधन पर बेहाल हुईं राखी सावंत, रोते हुए किया सलमान खान को याद  


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

माँ के शव को घर ले जाते समय राखी रोते हुए सलमान खान को याद करते दिखीं

बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया का बीती रात को निधन हो गया।  लंबे समय से वे कैंसर से पीड़ित थीं।  मां के निधन पर राखी बहदवास हो रो पड़ीं। साथ ही माँ के शव को घर ले जाते समय राखी रोते हुए सलमान खान को याद करते भी दिखीं। 

राखी सावंत की मां जया  की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। बीमारी से लंबी जंग के बाद बीती रात को उन्होंने आखिरी सांस ली। मां के निधन के बाद राखी का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वे मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी फूट-फूटकर रो रही हैं। 

इस दौरान राखी ने  सलमान खान को भी याद किया और कहा।  राखी रोते हुए  “सलमान भाई मां मर गई.” कहते नज़र आ रही थीं। बताया जा रहा है कि राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। कैंसर किडनी और फेफड़ों तक फेल गया था। 

राखी सावंत ने हाल ही में अपनी मां के  इलाज़ में मदद करने वालों को धन्यवाद दिया था।  बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी।