'भारत रत्न' के ऐलान पर सामने आया आडवाणी का पहला रिएक्शन! जानें, क्या कहा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

LK Advani Reaction: राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े योद्धा कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी है. अब आडवाणी ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है..!!

LK Advani Reaction: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व-ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए दी है.

भारत रत्न दिए जाने के ऐलान पर लालकृष्ण आडवाणी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं 'भारत रत्न' स्वीकार करता हूं. यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है जिनसे मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा की है. जब से मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में उसके स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ हूं. तब से जीवन में मुझे जो भी कार्य सौंपा गया है, मैंने उसे निस्वार्थ किया.

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी का जन्म कराची में हुआ था. हालांकि, वह विभाजन के बाद भारत आ गए और बंबई (मुंबई) में रहने लगे. आडवाणी साल 1941 में चौदह साल की उम्र में ही आरएसएस के सदस्य बने. जिसके चलते 1951 में लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के बड़े चेहरे के रूप में उभरे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के भारतीय जनसंघ में शामिल हो गए.