Land For Job Scam: लालू यादव से 9 घंटे की पूछताछ के बाद अब तेजस्वी का नंबर, पहुंचे ED दफ्तर


स्टोरी हाइलाइट्स

Land For Job Scam: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. लैंड फॉर जॉब मामले में उनसे पूछताछ शुरू हो गई है. केंद्रीय एजेंसी ने तीसरी बार समन भेजकर 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था.

Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ शुरू हो गई है. इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे दोनों ही बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद तीसरी बार इसी मामले में ईडी ने 19 जनवरी को नोटिस भेजकर 30 जनवरी को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया.

सुबह 11 बजे के करीब राबड़ी आवास से निकलकर पटना के ईडी दफ्तर पहुंचे तो आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए थे. जिसके कारण काफी मशक्कत के बाद ईडी दफ्तर के अंदर तेजस्वी यादव जा सके. फ़िलहाल, सूत्रों की मानें तो उनसे पूछताछ शुरू हो गई हैं.

लालू यादव से 9 घंटे तक हुई थी पूछताछ-

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ही तेजस्वी यादव से पहले बीते सोमवार (29 जनवरी) को लालू यादव से ईडी ने करीब 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. इस दौरान  ईडी ने लालू यादव से करीब 60 सवाल पूछे हैं. सूत्रों के मुताबिक, लालू कई सवालों को यह कहकर टालते गए कि उन्हें कुछ याद नहीं. कुछ सवालों का सहजता से जवाब भी दिया.

क्या हैं पूरा मामला-

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री (2004-2009) थे. उस समय रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर Group-D की भर्ती निकली थी. ख़बरों के मुताबिक, आरोप यह हैं कि इस दौरान लालू यादव ने नियुक्ति पाने वाले युवकों के परिजनों से लाखों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदी थी.

इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद सबसे पहले सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप ये भी है कि नियुक्ति किए गए लाभार्थियों ने यादव परिवार के कुछ सदस्यों को अत्यधिक रियायती दरों पर जमीन बेची हैं.