'अमूल' ब्रांड का दूध महंगा हो गया है। दरअसल, 'अमूल' ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार 3 जून से में दूध की कीमतों में करीब 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। उपरोक्त आदेशों के अनुसार अब अमूल गोल्ड की कीमत रु. 64/लीटर से रु. 66/लीटर कर दिया गया है।
गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान किया है। 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब है कि MRP में 3-4% का इजाफा होगा, जो औसत फूड इंफ्लेशन से बहुत कम है। अमूल ने फरवरी 2023 से गुजरात को छोड़कर देश के प्रमुख बाजारों में फ्रेश पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है।
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी 3 जून 2024 से प्रभावी होगी। कहा जा रहा है, कि गर्मी के मौसम में दूध की खरीद कीमत बढ़ने के कारण यह बढ़ोतरी की गई है। तापमान में वृद्धि और मौसम में अत्यधिक गर्मी के कारण दूध का उत्पादन कम हो रहा है, जिसके कारण कच्चे दूध की कीमत बढ़ रही है।