Bank Holiday on Christmas 2023: क्रिसमस के मौके पर इस बार लंबी छुट्टी पड़ रही है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो इसे आज ही ख़तम कर लें. क्योंकि, क्रिसमस का त्योहार इस साल सोमवार को मनाया जाएगा. इस कारण महीने के इन आख़िरी दिनों में बैंकों की लम्बी छुट्टी रहने वाली है.
वहीं, कल 23 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में क्रिसमस के कारण लगातार पांच दिन तक बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस साल के अब बचे हुए सिर्फ 9 दिनों में सात दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि क्रिसमस पर किन राज्यों में लगातार कितने दिन बैंक बंद रहेंगे.
इन राज्यों में रहेंगे बैंक बंद-
23 दिसंबर 2023- चौथे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
24 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे.
25 दिसंबर 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 दिसंबर 2023- क्रिसमस फेस्टिवल के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
30 दिसंबर 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
31 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
बैकों से जुड़ा काम ऐसे निपटाएं-
लंबे समय तक बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों के कई जरूरी काम रुक जाते हैं. लेकिन, बदलती तकनीक ने कई कामों को आसान बना दिया है. आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल करें.